Children Day 2019 Wishes, Greetings, Messages, and Status in Hindi

Bal Diwas Wishes 2019

Advertisement

November 14 is a special day for India. Because this day is the birthday of Pandit Jawaharlal Nehru who became the first Prime Minister of India after independence. This day is celebrated as Children’s Day all over the country. It’s notable that Pandit Jawaharlal Nehru was born on 14 November 1889 in Uttar Pradesh, Allahabad. He was called by all children as Chacha Nehru. The same uncle Nehru also had a great affection for children and he used to say that children are the future of the country, so he should be given love and care so that he can stand on his feet. On this day, many types of competitions are organized in schools, in which children take part in the competition.

In such a situation, to make this day special, you can send the best wishes of Children’s Day through these wonderful messages.

Children Day 2019 Wishes and Greetings in Hindi

  1. दुनिया का सबसे सच्चा समय दुनिया का सबसे अच्छा दिन दुनिया का सबसे हसीन पल सिर्फ बचपन में ही मिलता है
  2. देश के प्रगति के हम हैं आधार हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार बाल दिवस की शुभकामनाएं
  3. एक बचपन का जमाना था होता जब खुशियों का खजाना था चाहत होती चांद को पाने की थी पर दिल तो तितली का दिवाना था बाल दिवस की शुभकामनाएं
  4. रोने की वजह ना थी ना कोई हंसने का बहाना था आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वो बचपन हमाना था। बाल दिवस की शुभकामनाएं
  5. माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था बारिश में कागज़ की नाव थी बचपन का वो हर मौसम सुहाना था बाल दिवस की शुभ कामनायें
  6. बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल: बड़े होकर क्या बनना है? अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है. बाल दिवस की शुभ कामनायें
  7. एक बचपन का जमाना था होता जब खुशियों का जमाना था चाहत होती चांद को पाने की थी पर दिल तो तितली का दीवाना था बाल दिवस की शुभ कामनायें
  8. खबर ना होती कुछ सुबह की ना कोई शाम का ठिकाना था थक हार कर आना स्कूल से पर खेलने तो जरूर जाना था। बाल दिवस की शुभकामनाएं
  9. चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे मां-बाप के हैं राज दुलारे आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस बाल दिवस की शुभ कामनायें

Advertisement

Related Posts

error: Content is protected !!