Happy Deepavali 2019 Wishes, Greetings in Hindi 2019: Upbeat Diwali Shayari 2019 Wishes SMS Greetings, Diwali Quotes in Hindi with pictures cards, celebration idioms pictures heart contacting sonnets, clever Deepawali messages, Happy Diwali SMS in Hindi, Happy Diwali Shayri in Hindi, Diwali Wishes in Hindi. This Year Deepavali Date 27th October 2019.
Happy Deepavali 2019 Shubhkamnaye, Wishes, Greetings in Hindi
रात थी काली, लाइफ थी खाली, फिर सब कुछ बदला..जो आई दिवाली!!
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
Deepawali Wishes in Hindi
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
“देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को … दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये !!”
दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!
सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये!!
दीपावली में दीपो का दीदार, खुशियो के साथ मुबारक हज़ार.
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो ……………!!”
“दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो, HAPPY DEEPAVALI 2019 !!”
Deepawali ki Hardik Shubhkamnaye
चारो तरफ़ उजाला पर अँधेरी रात थी
वो जब हुआ शहीद उन दिनों की बात थी
आँगन में बैठा बेटा माँ से पूछे बार-बार
दीपावली पे क्यो ना आए पापा अबकी बार
माँ क्यो न तूने आज भी बिंदिया लगाई है
हैं दोनों हात खाली न महंदी रचाई है
बिछिया भी नही पाँव में बिखरे से बाल हैं
लगती थी कितनी प्यारी अब ये कैसा हाल है
कुम-कुम के बिना सुना सा लगता है श्रृंगार
दीपावली पे क्यों ना आए पापा
किसी के पापा उसको नये कपड़े लायें हैं
मिठाइयां और साथ में पटाखे लायें हैं
वो भी तो नये जूते पहन खेलने आया
पापा-पापा कहके सबने मुझको चिढाया
अब तो बतादो क्यों है सुना आंगन-घर-द्वार
दीपावली पे क्यों ना आए पापा
दो दिन हुए हैं तूने कहानी न सुनाई
हर बार की तरह न तूने खीर बनाई
आने दो पापा से मैं सारी बात कहूँगा
तुमसे न बोलूँगा न तुम्हारी मैं सुनूंगा
ऐसा क्या हुआ के बताने से हैं इनकार
Deepavali Shubhkamnaye 2019
दीपावली पे क्यों ना आए पापा
पूछ ही रहा था बेटा जिस पिता के लिए
जुड़ने लगी थी लकडियाँ उसकी चिता के लिए
पूछते-पूछते वह हो गया निराश
जिस वक्त आंगन में आई उसके पिता की लाश
मत हो उदास माँ मुझे जवाब मिल गया
मकसद मिला जीने का ख्वाब मिल गया
पापा का जो काम रह गया है अधुरा
लड़ कर के देश के लिए करूँगा मैं पूरा
आशीर्वाद दो माँ काम पूरा हो इस बार
दीपावली पे क्यों ना आए पापा
जय हिन्द जय जवान जय किसान
Happy Deepavali 2019 Shubhkamnaye, Wishes, Greetings in Hindi